Breaking News

*”सावन के पहले सोमवार को हाईवे पर बड़ा हादसा”, यूपी रोडवेज और प्राइवेट बस की हुई आमने-सामने से भीषण टक्कर; हादसे में 3 की मौत 49 लोग घायल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– आज सावन में पहले सोमवार में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला बता दें की निजी बस और यूपी रोडवेज बस की आमने सामने से भीषण टक्कर जो गई, जिसमे 3 लोगों की मौत की सूचना मिली है, वहीं 49 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के रामपुर के मिलक तहसील क्षेत्र में दिल्ली-बरेली हाईवे पर ये हादसा हुआ है यूपी रोडवेज की बस से प्राइवेट बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में प्राइवेट बस के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 49 यात्री घायल हुए हैं. घायलों का मिलक सीएचसी में ले जाया गया है. 9 यात्रियों को रामपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, निजी बस हरिद्वार से श्रावस्ती जा रही थी जबकि रोडवेज बस बरेली से दिल्ली की ओर जा रही थी. मिलक में ट्राईजंक्शन प्वाइंट पर प्राइवेट बस रॉन्ग से यूपी रोडवेज की बस में घुस गई. सड़क दुर्घटना की जैसे ही सूचना जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र की हुई तुरन्त ही डीएम एसपी मौके पर पहुंच गए।

डीएम रामपुर जोगिंदर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ. यूपी रोडवेज की सामान्य बस और प्राइवेट बस में एक्सीडेंट हुआ है. हादसे में लगभग 49 लोग घायल हुए हैं. तीन की मौत हुई है. सभी लोगों को सीएचसी मिलक में भर्ती कराया गया था, 9 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज सुचारू रूप से कराया जा रहा है, कावंड़ यात्रा के चलते रास्ता डायवर्ट किए जाने के सवाल पर बताया कि ऐसा कुछ नहीं था. कावड़ यात्रा का समय चल रहा है जो प्राइवेट बस आ रही थी वह रॉन्ग साइड थी. सुबह का समय था और जहां हादसा हुआ वह ट्राइजंक्शन प्वाइंट है. कट है इसमें. इसके चलते एक्सीडेंट हुआ है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share