Breaking News

*”गोमूत्र टैंक की सफाई करने गए थे दंपति” दम घुटने से मौत; परिवार में मचा कोहराम।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दम घुटने से दंपति की मौत की सूचना आई है मामला नैनीताल के हल्द्वानी का है जहां टैंक की सफाई करने गए दंपति का दम घुटा और उनकी मौत हो है।

बता दें की मुखानी थाना क्षेत्र में गोमूत्र टैंक की सफाई करने गए दंपती की दम घुटने से मौत हो गई है। दपंती मूलरूप से बदायू जिले के रजऊ कस्बा के रहने वाले थे। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, मुखानी के आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की बिठूरिया नंबर फेस एक में गोशाला है। जहां पर बदायू जिले के रजऊ कस्बा निवासी 40 वर्षीय मटरू लाल काम करता है और परिवार के साथ यहीं पर रहता है। जगदीश के अनुसार रविवार की सुबह उन्होंने टैंकर मांगकर गोमूत्र का टैंक साफ करवाया।

टैंक में थोड़ा गोमूत्र बच गया था। जिसे साफ करने के लिए मटरू उतर गया। दम घुटने से वह टैंक के अंदर बेहोश हो गया। 35 वर्षीय पत्नी रानी उन्हें बचाने के लिए टैंक में गई। दम घुटने से वह भी बेहोश हो गई, दोनों को बमुश्किल टैंक से बाहर निकाला गया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि निजी अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share