Breaking News

रुद्रपुर” सिक्योरिटी गार्ड और भाजपा नेता मारपीट मामला” भाजपा नेता रामधारी गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Share

उधमसिंहनगर: रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी, जहां एक निजी सुरक्षा कंपनी में कार्यरत गार्ड पर आरोप लगा था कि उसने कुछ लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। और भाजपा नेता इसमें गंभीर घायल हो गए थे वहीं इस मारपीट में गार्ड घायल हो गया था, गार्ड की पहचान मान सिंह, निवासी ग्राम परम, थाना मिलक, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई थी। भाजपा नेता के तहरीर पर गार्ड पर मुकदमा दर्ज किया गया था, वहीं इस मामले में नया मोड़ आया है जहां गार्ड के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वारदात 16 अप्रैल 2025 की रात करीब 10:34 बजे की है, जब मान सिंह अपनी ड्यूटी समाप्त कर ट्रांजिट कैंप स्थित अपने किराए के घर लौट रहे थे। इसी दौरान नारायण कॉलोनी में रामाधारी गंगवार का किरायेदारों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था

आरोप है बहस के दौरान मौके पर रामाधारी गंगवार स्वयं भी पहुंचा और अपने दो-तीन अन्य किरायेदारों के साथ मिलकर गार्ड से मारपीट की। हमलावरों ने गाली-गलौच करते हुए उनकी लाइसेंसी बंदूक छीनकर उससे हवाई फायर किया और फिर बंदूक को तोड़ दिया। इस हमले में मान सिंह को सिर में गंभीर चोट आई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मान सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उन्हें हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उन्हें बरेली स्थित अपेक्षा अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायल के बेटे अनिल कुमार ने बताया कि वह अपने पिता की देखभाल में व्यस्त थे, इसलिए पुलिस थाने नहीं आ सके। लेकिन अब जब उन्हें पता चला कि आरोपियों ने उल्टा उनके पिता के खिलाफ ही मामला दर्ज करवा दिया है, तो वह अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे और मांग करते हुए रामाधारी गंगवार और उसके किरायेदारों के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

वहीं मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर पर भाजपा नेता रामधारी गंगवार और अज्ञात पर बीएनएस की धारा 117(2), 324(4) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Khabar Padtal Bureau


Share