

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मौसम खराब होने की वजह से देर से प्रशासन तक पहुंची।
हादसा चमोली जिले के कोरेलधार क्षेत्र में बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर हुआ, जहां देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण इलाके में विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिससे समय पर मदद नहीं पहुंच पाई।
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग निजमूला क्षेत्र से एक शादी समारोह में शामिल होकर हरमनी गांव लौट रहे थे। लेकिन दुर्भाग्यवश, रास्ते में यह हादसा हो गया और पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।
संदीप तिवारी, जिलाधिकारी चमोली:
“हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पांचों शवों को अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाए।
एक खुशी का मौका देखते ही देखते मातम में बदल गया। पहाड़ी इलाकों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। मौसम का मिजाज कभी भी पलट सकता है और ज़िंदगी पर भारी पड़ सकता है।