Breaking News

सुपरटेक” मेट्रोपोलिस मॉल की तानाशाही” कल से अनिश्चितकालीन के धरने पर बैठेंगे व्यापारी” व्यापारी से बिल्डर पर है धोखाधड़ी और वादाखिलाफी का आरोप।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– विवादों से सुपरटेक बिल्डर का हमेशा नाता रहा है खास तौर पर रुद्रपुर में व्यापारियों के साथ ठगी में नंबर वन बिल्डर अगर कोई है तो वह सुपरटेक है कभी फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी तो कभी मॉल में दुकानों का पूरा पैसा लेने के बावजूद आज तक व्यापारियों को ना तो रजिस्ट्री की जा रही है और ना ही दुकानों की पोजीशन दी जा रही है।

ऐसा ही मामला बीते दिनों सामने आया था जिसमें विनोद चावला के द्वारा आज से एक दशक पूर्व मेट्रोपोलिस मॉल में दुकान ली गई थी जिसमें सालों साल बीते चले गए भुगतान भी पूरा कर दिया गया ना तो बिल्डर ने रजिस्ट्री की और ना ही आज तक पोजीशन दी।

जिससे खफा होकर विनोद चावला रूद्रपुर के व्यापार मंडल के साथ रुद्रपुर सुपरटेक बिल्डर के मेट्रोपोलिस मॉल मैनेजमेंट के साथ वार्ता भी की जिन्हें आश्वासन दिया गया था कि 15 दिन के भीतर उनकी सभी मांगों को मानते हुए दुकान की रजिस्ट्री और पोजीशन दोनों ही दे दी जाएगी।

लेकिन कहते हैं ना कर चोरी से जाए लेकिन हेरा फेरी से कहीं कभी नहीं जाता व्यापारियों के साथ वादाखिलाफी करते हुए बिल्डर ने अपना वादा तोड़ दिया।

जिसके चलते रुद्रपुर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने ऐलान किया है कि सुपरटेक मॉल की एड्रेस सही के विरोध में अनिश्चितकाल धरने पर बैठेंगे व्यापारियों का उत्पीड़न यह बिल्डर ना कर सके और सुपरटेक की गुंडागर्दी ना चल सके। जिसको लेकर अब व्यापार मंडल खुलकर इस सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना देने की तैयारी कर ली है। जिसमें ऐलान किया गया है कि 24 जुलाई की 11:00 से यह धरना शुरू होगा। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों से और इस बिल्डर के पीड़ितों से धरने में पहुंचने की अपील भी व्यापार मंडल के द्वारा की गई है।


Share