ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जम्मू कश्मीर से दुखद और बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें की जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. वहीं, एक जवान गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से जमीनी स्थिति की जानकारी ली…
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार शाम को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए. वहीं, एक घायल सुरक्षाकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया अभियान जारी है. सोमवार शाम को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पांच भारतीय सैनिक घायल हो गए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना प्रमुख से बात की. सेना प्रमुख ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के डोडा में जमीनी हालात और चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना