Breaking News

“सबसे बड़े Online शॉपिंग एप Amazon का फ्रॉड” मोबाइल फोन की जगह भेज दिया पार्सल में साबुन”; जानें पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जब भी आप कुछ भी ऑर्डर करने की सोचते हैं तो आपके मन में सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग एप अमेजन जैसे प्लेटफार्म्स की जरूरत पड़ती है और आंख मूंदकर विश्वास कर लेते हैं लेकिन ये आपको भारी भी पड़ सकता है, बता दें की उधमसिंहनगर के एक युवक के साथ फ्रॉड हुआ है, जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवा ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। जिसमें उसे मोबाइल की जगह डब्बे में साबुन मिला है

कलीनगर थाना दिनेशपुर उधम सिंह नगर के रहने वाले दीपक पन्त ने amazon से 5 जुलाई को ऑनलाइन एक मोबाइल oneplus nord 3 5g 20,999/- का भुगतान करके प्रीपेड आर्डर किया था। जब 9 जुलाई 2024 को दीपक का कोरियर के माध्यम जब पर्सल आया तो उसने पैकेट खोलकर देखा, तो मोबाइल वाले पैकेट में सील नहीं थी। अन्दर देखा तो उसमे मोबाइल फोन की जगह साबुन की टिकिया निकली। दीपक ने amazon में भी शिकायत की है, वहीं दीपक ने पुलिस में तहरीर दी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share