Breaking News

*दर्दनाक सड़क हादसा” बस का स्टेयरिंग हुआ फेल; सड़क किनारे बैठे 7 लोगों को रौंदा, तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत; पढ़ें पूरी खबर।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक प्राइवेट बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गई. बस ने सड़क किनारे बैठे 7 लोगों को रौंद दिया. इनमें तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 6 अन्य लोग घायल हो गये…

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से प्राइवेट बस उन्नाव जा रही थी. इस दौरान बस बिल्हौर-कटरा मार्ग पर शेखवापुर पश्चिमी के नजदीक नियंत्रण खो बैठी. बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था. अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे चारपाई पर बैठे 7 लोगों को बुरी तरह रौंद डाला. इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये, बस चारपाई पर बैठे लोगों को रौंदते हुए झोपड़ी के ऊपर पलट गई. हादसे में नन्ही (50 वर्ष) पत्नी अलीमुद्दीन, आशा (45 वर्ष) पत्नी उस्मान, मोमिना (55 वर्ष) पत्नी अली राजा, सुफियान (15 वर्ष) पुत्र मोहम्मद सफी की मौत हो गई. वहीं मुस्कान घायल हो गई. इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों को भी चोटें लगी थीं. घायलों में एक होमगार्ड भी शामिल था. उसको प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. पांच घायलों का माधौगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बस को क्रेन से हटवाया और यातायात बहाल करवाया।

हरदोई में हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया. हादसे के वक्त बस में 30 सवारियां बैठी हुई थीं. हरदोई में सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस फरार ड्राइवर को तलाश कर रही है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share