Breaking News

मूसलाधार बारिश से टनकपुर चंपावत एनएच 9 हुआ बंद, ट्रैफिक किया गया डायवर्ट 

Share

रिर्पोट- अनुज कुमार शर्मा

 

 

चंपावत जनपद में गुरुवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनपद की लाइफ लाइन माने जाने वाला टनकपुर चंपावत एनएच 9 शुक्रवार को स्वाला के पास भारी मलवा आने से बंद हो गया है। जिस कारण कई वाहन व यात्री रास्ते में फंस गए वहीं प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए वाहनों को सुरक्षित स्थानों में रोक दिया तथा लोहाघाट से ट्रैफिक को डायवर्ट करते हुए बाया देवीधुरा होते हुए हल्द्वानी भेजा जा रहा है। एनएच बंद होने से लोहाघाट से भी रोडवेज की अधिकतर बसो का संचालन नहीं हो पाया तथा सड़क खुलने के इंतजार में कई यात्री बस अड्डे में फंसे हुए हैं। वही लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले के सभी स्कूलों में जिलाधिकारी ने छुट्टी कर दी है साथ ही पूरी प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं भारी बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं जिसके कारण मलवे को हटाने और एनएच को खोलने में काफी दिक्कतें हो रही है। वही यातायात पुलिस व होमगार्ड के जवान लोगों को दूसरे सुरक्षित रास्ते से भेजने में जुटे हुए हैं।

Khabar Padtal Bureau


Share