Breaking News

उधमसिंहनगर में एक्टिव कबूतरबाज” युवक से विदेश भेजने के नाम ठगी, पैसे वापस मांगने पर जान मारने की धमकी; कोर्ट के आदेश पर संचालकों पर मुकदमा दर्ज; पढ़िए पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं, आपको बता दें की एक और मामला सामने आया है जहां युवक से इंग्लैंड भेजने के नाम पर एक फर्म के दो संचालकों ने नौ लाख रुपये की ठगी कर दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम मलसी थाना किच्छा निवासी अवतार सिंह ने कोर्ट में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी एक फर्म के संचालक गौरव कुमार और बलराज सिंह पहचान है। इन लोगों के अनुसार वे स्टडी और वर्क वीजा पर विदेश भेजने का काम करते हैं। जुलाई 2022 में दोनों ने उसे नौ लाख रुपये खर्च पर स्टडी वीजा पर इंग्लैंड भिजवाने का आश्वासन दिया। इस उसने फर्म के ऑफिस में 6.30 लाख रुपये नगद दिए। 20 जुलाई 2022 को 1,96,200 रुपये माता जसवीर कौर के खाते से ट्रांसफर किए। आरोपियों ने इंश्योरेंस के नाम पर 74,171 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए।

20 जनवरी 2023 को आरोपियों से इंग्लैंड का स्टडी वीजा लेकर वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां एयरपोर्ट अथॉरिटी और एंबेसी के कर्मचारियों ने वीजा को फर्जी बताते हुए उसे वापस भेज दिया। उसने आरोपियों से रकम वापस मांगी तो उन्होंने गालीगलौज कर उसे निकाल दिया। दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। बीती 18 दिसंबर को उसने थाने और 22 दिसंबर को एसएसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। मामले में कोर्ट ने पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share