Breaking News

उधमसिंहनगर” 11 हजार वोल्ड की हाईटेंशन लाइन ली थी 15 वर्षीय हाथी की जान, वन विभाग ने किया ऊर्जा निगम पर मुकदमा दर्ज।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर के जयनगर नंबर तीन गांव में सोमवार रात बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर हाथी की मैत के मामले में वन विभाग ने ऊर्जा निगम के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एसडीओ वन को सौंपी गई है। इधर ऊर्जा निगम ने मंगलवार देर शाम घटनास्थल पर पहुंचकर झूलती तार को ऊचा कर दिया।

जयनगर नंबर तीन गांव में टांडा रेंज जंगल से मकना प्रजाति का एक नर हाथी जंगल सीमा से लगी सोलर फेंसिंग को तोड़कर राजेन्द्र ओझा के खेत में पहुंचा था। वहां .झुलती 11 हजार वोल्ड की हाईटेंशन लाइन से हाथी की पीठ छु गई थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पता चलने पर मंगलवार सुबह वन विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हाथी के शव को पोसटमार्टम के लिए भिजवाया था। इस दौरान डीएफओं यु सी तिवारी ने जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की बात की थी। डीएफओ ने बुधवार को बताया कि मौके पर बिजली की तार काफी निचे झुलती पाई गयी। करंट से हाथी की मौत हुई है। मामले में ऊर्जा निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


Share