रुद्रपुर, खबर पड़ताल ब्यूरो। उधम सिंह नगर जनपद में भ्रष्टाचार चरम पर है। जहां सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं पर माफियाओं की मनमानी साफ देखने को मिल रही है। खास तौर पर रुद्रपुर में इन दिनों एक माफिया गैंग सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों को खुद संचालन कर रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि अधिकतर दुकानें वो है जिसमें सरकारी सस्ता गल्ला संचालक दूर-दूर तक नजर ही नहीं आता और न ही वह उन दुकानों का संचालन करता है जबकि माफिया तंत्र उन दुकानों को उन्हीं संचालकों के नाम पर लेकर दुकानों का लगातार संचालन करता चला रहा है।
साथ ही दुकानों में होने वाले राशन के गबन का खेल भी धड़ल्ले से चल रहा है व लाखों करोड़ों के वारे-न्यारे हो रहे है। भविष्य में अगर विभागीय कार्रवाई हो भी तो सरकारी सस्ता गल्ला संचालक पर ही गाज गिरेगी जबकि उक्त माफिया को सरकारी तंत्र हाथ भी नहीं लगा पायेगा। जिससे साफ है कि उक्त माफिया सरकारी तंत्र को ठेंगा दिखाकर सरकारी खजाने को लूटने का काम कर रहा है। जिसको लेकर सरकारी तंत्र की गति थोड़ी धीमी सी दिख रही है।