Breaking News

 *लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जसपुर पुलिस का “वारण्टियो के विरुद्ध “अभियान जारी, 19 वारण्टीयो के खिलाफ ताबडतोड कार्यवाही* 

Share

UdhamSinghNagar” वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों से जारी गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामीली हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में दिनांक 16.02.2024 से 17.02.2024 को थाना हाजा से वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा 11 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया जबकी पुलिस द्वारा लगातार वारण्टीयो के घर दबिश देने के कारण पुलिस के दबाव में 05 वारण्टीयो ने न्यायालय पहुँचकर आत्मसमर्पण किया तथा पुलिस के डर से 03 वारण्टी जमानत तुडवाकर जैल चले गये।

गिरफ्तार वारण्टीयों का विवरण

1- प्रिन्स पुत्र नरेश सिहं निवासी नियर ठाकुरद्वारा बस अड्डा थाना जसपुर ( विशेष न्यायधीश एन0डी0पी0एस0 रुद्रपुर)

2- जाहिद पुत्र साबिर निवासी खेडा उमरपुर थाना जसपुर ( अवर जिला एंव सत्र न्यायधीश रुद्रपुर)

3- अबरार हुसैन पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी नई बस्ती थाना जसपुर ( न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर )

4-अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला नत्था सिहं थाना जसपुर ( परगना मजिस्ट्रेट जसपुर )

5-राशिद हुसैन पुत्र इशरार अहमद निवासी बरेली रोड हल्द्वानी ( न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर )

6- बन्टी उर्फ बलबन्त सिहं पुत्र गुरदीप सिहं उर्फ दीदार निवासी भोगपुर डाम थाना जसपुर ( अवर जिला एंव सत्र न्यायधीश रुद्रपुर)

7- प्रेम सिहं पुत्र भगवान सिहं निवासी भोगपुर डाम थाना जसपुर ( जूडिशियल मजिस्ट्रेट काशीपुर)

8-पल्लवी पत्नी पंकज जोशी निवासी मोहल्ला जोशियान थाना जसपुर ( दित्तिय अपर सिविल जज रुद्रपुर

09-भूरी पत्नी मो0 इरशाद निवासी मोहल्ला जूल्हान थाना जसपुर (न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर)

10-शबाना पत्नी राशिद हुसैन पुत्र इशरार अहमदन निवासी बरेली रोड हल्द्वानी ( न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर )

रिकोल वारण्टीयो का विवरण-

1-चन्द्रभान सिहं पुत्र रामचन्द्र सिहं निवासी मोहल्ला चैहनान कोतवाली जसपुर ( न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)

2- योगेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र यज्ञदत्त शर्मा निवासी मोहल्ला जूल्हान कोतवाली जसपुर ( न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)

3-सरनजीत कौर पत्नी गढी हुसैन थाना जसपुर ( न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)

4- भजन सिहं पुत्र लटकन सिहं निवासी गढी हुसैन थाना जसपुर ( न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)

5-विनय कुमार पुत्र गजेन्द्र सिह निवासी कलियावाला थाना जसपुर ( न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर)

6-प्रिन्स पुत्र नरेश सिहं निवासी नियर ठाकुरद्वारा बस अड्डा थाना जसपुर ( विशेष न्यायधीश एन0डी0पी0एस0 रुद्रपुर)

7- मेहराज पुत्र गुलाम अली निवासी चाँद मस्जिद जसपुर ( जैल में) ( न्यायालय काशीपुर)

08-शरीफुल उर्फ तेजा पुत्र जाहिद हुसैन निवासी खेडा थाना जसपुर ( जैल में) ( न्यायालय काशीपुर)

09-गुलफाम पुत्र अली हुसैन निवासी खेडा थाना जसपुर ( जैल में) ( न्यायालय काशीपुर)


Share