Breaking News

रूद्रपुर” सम्मोहित कर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से हुई लूटपाट, कार सवार ने दी थी हल्द्वानी तक की लिफ्ट; खुद को उत्तराखंड पुलिस का सिपाही बता रहा था आरोपी।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को सम्मोहित कर लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। होश आने पर पीड़िता ने घटना की सूचना थाना पंतनगर पुलिस को दी। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद कार सवार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तारा सनवाल ने बताया कि शनिवार की शाम पांच बजे वह अपने सहयोगी गीता रौतेला के साथ हल्द्वानी जाने के लिए नैनीताल हाईवे स्थित 46वीं वाहिनी गेट के समीप बस का इंतजार कर रही थी कि उनके नजदीक एक व्यक्ति भी खड़ा था। तभी रुद्रपुर की ओर एक कार आती है और अनजान व्यक्ति कार में बैठते हुए हल्द्वानी तक लिफ्ट देने की बात कही। बताया कि कार चालक खुद को उत्तराखंड पुलिस का सिपाही बता रहा था। बातों पर विश्वास करने के बाद जब दोनों लोग कार में सवार हुए और कार जैसे ही संजय वन के समीप पहुंची। अचानक कार सवारों ने उन्हें अपनी बातों में फंसाने के बाद सम्मोहित कर दिया। पीड़िता मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तारा सनवाल ने बताया कि आरोपियों ने उसके सोने के कुंडल, सोने की चैन,पांच हजार नगद,मोबाइल लूट लिया। वहीं सहयोगी बीता रौतेला के भी सोने की चैन,सोने के कुंडल व 1200 की नगदी भी लूट ली और संजय वन हाईवे पर ही छोड़कर फरार हो गए। बताया कि काफी देर बाद जब हल्का होश आया,तो पता चला कि वह जिला अस्पताल में है और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर थाना पंतनगर प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी और सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद कार सवार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर,पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं दोनों महिलाओं के उपचार के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश करेगी। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएंगा। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


Share