Breaking News

उत्तराखंड से कुल्लू जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें” जून महीने की इस तारीख से उत्तराखंड और हिमाचल के बीच देहरादून कुल्लू फ्लाइट होगी शुरू, जानिए क्या है टाइम टेबल और किराया?

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अगर आप भी छुट्टियों में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जाने का प्लान बना रहे हैं और आप ज्यादातर प्लेन से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है बता दें की 18 जून से कुल्लू देहरादून के बीच नई फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है. इस हवाई रूट पर सप्ताह में तीन दिन एलाइंस एयर का विमान भरेगा उड़ान. इस खबर में जानिए देहरादून से कुल्लू तक हफ्ते में कितने दिन उड़ान होगी और कितना किराया देना होगा।

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हिमाचल प्रदेश हवाई सेवा से जुड़ने जा रहा है. 18 जून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. एलाइंस एयर का 72 सीटर विमान सप्ताह में तीन दिन अपनी सेवाएं देगा. 18 जून मंगलवार को पहली फ्लाइट कुल्लू से सुबह 8:25 पर उड़ान भरकर 9:35 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे यात्रियों को लेकर विमान कुल्लू के लिए उड़ान भरेगा. ये विमान एक घंटा 20 मिनट में कुल्लू एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।

देहरादून से कुल्लू को शुरू होगी हवाई सेवा

हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह पहला मौका है जब हिमाचल प्रदेश हवाई मार्ग से सीधे उत्तराखंड से जुड़ने जा रहा है. 18 जून से एलाइंस एयर की फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इस फ्लाइट के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. देहरादून से कुल्लू मनाली के बीच एक व्यक्ति का एक तरफ का किराया 3,999 रुपए है. 72 सीटर यह विमान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उड़ान भरेगा।

18 जून से देहरादून टू कुल्लू

एयरपोर्ट मैनेजर नितिन कादियान ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वर्तमान में एलाइंस एयर सप्ताह में तीन दिन अयोध्या, अमृतसर और पंतनगर के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. 18 जून से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के लिए भी नई उड़ान शुरू होने जा रही है. इस उड़ान के शुरू होने से एलाइंस एयर चौथे शहर को सीधी फ्लाइट से जोड़ देगा. इस फ्लाइट के शुरू होने से जहां हवाई सफर करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा, वहीं पर्यटन और तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये रहेगा फ्लाइट का समय

नितिन कादियान ने बताया कि 18 जून मंगलवार को पहली फ्लाइट कुल्लू से सुबह 8:25 पर यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगी और 9:35 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगी. वहीं सुबह 10 बजे यह फ्लाइट यात्रियों को लेकर कुल्लू के लिए उड़ान भरेगी और एक घंटा 20 मिनट का सफर तय करके कुल्लू एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share