Breaking News

इश्कबाज DSP” अपनी प्रेमिका के साथ इश्क फरमा रहे थे DSP, तभी अधमकी पत्नी; प्रेमिका की कर दी पिटाई और फिर आगे…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “एक इश्क बाज डीएसपी को आशिकी करना भारी पड़ गया, बता दें की इस रंगीन मिजाज डीएसपी की चर्चा पूरे राजस्थान तक हो रही है. यहां एक शादीशुदा डीएसपी ने राजस्थान की डॉक्टर प्रेमिका को घर पर बुलाया. जब घर पर थे उसी वक्त DSP की पत्नी अपनी बेटी के साथ पहुंच गई. फिर क्या था अपने पति को दूसरी महिला के साथ देख आपा खो दिया. उसके बाद डीएसपी की प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी…”

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक डीएसपी की आशिकी की चर्चा खूब हो रही है. डीएसपी की पत्नी ने अधिकारी को गर्लफ्रेंड के साथ सरकारी आवास पर पकड़ लिया. इसके बाद पत्नी ने बवाल काट दिया . डीएसपी की पत्नी ने डॉक्टर गर्लफ्रेंड की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, डीएसपी ने अपनी प्रेमिका को राजस्थान से बस्ती बुलाया था. जब दोनों इश्क फरमा रहे थे, उसी वक्त डीएसपी की पत्नी अपनी बेटी के साथ पहुंच गई, फिर क्या था अपने पति को दूसरी महिला के साथ देख वह भड़क पड़ी. गर्लफ्रेंड की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं, इस घटना के बाद गर्लफ्रेंड ने जयपुर के थाने में केस दर्ज करा दिया है।

प्रेमिका ने जयपुर थाने में दर्ज कराया केस

आरोप तो यह भी लग रहे हैं कि पत्नी के अलावा खुद डीएसपी ने उलटे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट की. साथ ही डीएसपी ने दो महिला कांस्टेबल बुला कर गर्लफ्रेंड को अरेस्ट करा दिया. डॉक्टर प्रेमिका ने डीएसपी के खिलाफ जयपुर में मुकदमा दर्ज करा दिया. मुकदमा दर्ज होने के बाद जयपुर पुलिस ने जांच के लिए केस बस्ती ट्रांसफर कर दिया है. लेकिन एसपी ने जांच प्रभावित न हो, इस के लिए मुकदमा को सिद्धार्थनगर ट्रांसफर कर दिया है. आरोपी सीओ को तत्काल पद से हटा दिया गया है. उसकी जगह पर अब रूधौली के सीओ को सदर सर्किल का जिम्मा दिया गया है।

राजस्थान की राजपत्रित महिला डॉक्टर और डीएसपी के बीच पिछले 5 साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था. बीते 26 मई को सीओ ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बस्ती अपने सरकारी आवास पर बुलाया था. उसी दौरान सीओ की पत्नी भी घर आ गई, जब अपने घर में अपने पति के साथ प्रेमिका को देखा तो आपा खो दिया और पति के सामने डॉक्टर प्रेमिका को जमकर कुटाई कर दी।

मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से इस केस की जांच डीजीपी स्तर पर हो रही है. जांच प्रभावित न हो इसके लिए एसपी सिद्धार्थनगर को पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share