Breaking News

“लगातार बढ़ते गर्मी के पार से कैसे मिलेगी राहत” बिजली विभाग ने शहर के लोगों से की ये अपील।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है, इसके साथ ही लोगों को पानी और बिलजी की किल्लत का लोगों को सामना करना पड़ रहा है, इन दिनों तराई सूर्य की तेज से जल रही है, वहीं कई क्षेत्रों में लोगों बिलजी कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं, उत्तराखंड में बिजली की मांग और भी बढ़ गई है, इसी बीच ऊर्जा निगम ने शहर के उपभोक्ताओं को समझदारी के साथ बिजली का उपयोग करने की अपील की है।

ऊर्जा निगम की ओर से संकट की इस घड़ी में उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।

  • विद्युत उपकरणों जैसे पंखा, लाइट, फ्रिज, एसी आदि का मितव्ययता से उपयोग करें एसी पर तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर ही रखना सुनिश्चित करें कमरे में कोई व्यक्ति न होने पर लाइट, पंखा, एसी, कूलर आदि को स्विच आफ कर दें परिसर, कारिडोर, शौचालय व अन्य स्थानों पर दिन के समय लाइट का प्रयोग न करें बच्चों को भी विद्युत की बचत के संबंध में जागरूक करें
  • समर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन, प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह 6.00 से 9.00 बजे के बीच करें। 3. एसी की टेम्प्रेचर सेटिंग 24 डिग्री सेल्सियस रखें तथा टाइमर को भी सेट करें। एसी की सर्विस हर वर्ष करवायें।
  • एसी के कम्प्रेसर में धूल आदि जमी होती है। जिसके कारण उसकी क्षमता कम हो जाती है। इससे एसी ज्यादा लोड़ लेता है एवं खराब होने की सम्भावनाएं बढ़ जाती है। एसी 23-24 डिग्री सेल्सियस पर चलाने पर बिजली की खपत भी कम होगी। ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने का एक प्रमुख कारण एसी है।
  • एनर्जी एफिशिएंट विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें। विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवम अर्थिंग की जांच कर ठीक करा लें एवं मात्र सजावट / दिखावे के लिए विद्युत की फिजूल खर्ची न करें। 5. जब तक विद्युत प्रणाली ओवरलोड चल रही है यथा संभव परिवार के सदस्य आवास के कम से कम कमरों का प्रयोग करें, जिससे चालू एसी की संख्या कम रहे।
  • विद्युत की चोरी न करें और यदि आस पड़ोस में कोई विद्युत चोरी कर रहा है, तो इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे।
  • जिन उपभोक्ताओं ने एसी आदि लगाये है व उनका लोड़ बढ़ रहा है। वे अपना लोड़ बढ़ा ले ताकि लाईन व ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा सकें।
  • बरसात होने तक ग्रिड में वोल्टेज कम चल रहा है। कृपया अपना लोड कम रखें ताकि ग्रिड सुरक्षित रहें।
Rajeev Chawla


Share