रुद्रपुर। आज चंपावत के टनपुर में एनएचआई के कार्यक्रम में शामिल होने आये केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आज पंतनगर एयरपोर्ट पर विधायक शिव अरोरा ने उनसे शिष्टाचार भेट कर देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया, मुलाकात के दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा 2019 में उनके जिला अध्यक्ष रहते उन्होंने रिंग रोड का जो प्रस्ताव दिया था वह 1100 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृत होकर उसके भूमि अधिग्रहण का कार्य भी पूर्ण हो गया है जिसके लिये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विधायक ने आभार जताया, साथ ही कहा कि आपके निर्देश पर रुद्रपुर क्षेत्र में रिग रोड बनने जा रहा है जिससे बहुत बड़े जाम से हमारे क्षेत्र की जनता को मुक्ति मिलने वाली है साथ ही विधायक शिव अरोरा ने मंत्री गडकरी से आग्रह किया कि उक्त रिंग रोड के निर्माण में हो रही देरी को देखते हुए शीर्घ इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाये, जिसपर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचआई अधिकारियों को निर्देशित किया रिंग रोड के कार्य को जल्द से जल्द प्रारम्भ करने का कार्य करे। विधायक शिव अरोरा ने कहा आपके प्रयासों से आज भारत मे चारो ओर सड़को के जाल बिछाया जा रहा है जो नये भारत विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम को दर्शाता है ।