ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- सिर खून सवार शख्स ने मां-पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी. ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग सहम गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. ग्रामीण ने यह कदम क्यों उठाया, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है…..
सीतापुर : जिले के रामपुर मथुरा इलाके में एक शख्स ने नशे में मां-पत्नी और अपने तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार की तड़के हुई. पूरा परिवार घर में सोया हुआ था. वारदात के बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या कर ली. एक साथ एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से पूरा इलाका दहल गया. वारदात की जानकारी पर मौके पर सीओ, इंस्पेक्टर समेत फोर्स मौके पर पहुंच गई. फोरेंसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
पुलिस के अनुसार रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव में 45 साल का अनुराग परिवार समेत रहता था. शनिवार की सुबह 7 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि अनुराग ने घर में सोते समय अपनी मां, पत्नी और 3 बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद उसने खुद की भी जान ले ली है।
अनुराग ने अपनी मां सावित्री (62), पत्नी प्रियंका (40) और तीन बच्चे अरना (12), आद्विक (8) और अरवी (7) की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. अब उसके परिवार में कोई नहीं बचा है. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है, वहीं पड़ोसियों के मुताबिक अनुराग नशा करता था. अक्सर वह शराब पीकर घर आया करता था. इसके बाद घर में झगड़ा करता था. उसकी मानसिक हालत भी पिछले काफी समय से ठीक नहीं चल रही थी. एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से गांव के लोग भी गमगीन हैं. गोलियों की आवाज सुनकर लोग सहम गए. इसके बाद मौके की ओर दौड़ पड़े।