Breaking News

“साइबर ठगी का अनोखा मामला” सोशल मीडिया की एक पोस्ट के जरिए साइबर ठगों ने पहले महिला को झांसे में लेकर बनाया बहन, फिर ठग लिए रुपए; मामला दर्ज..

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- साइबर ठगों से सावधान रहने की चेतावनी देने के बाबजूद लोग ठगों के झांसे में रहे हैं बता दें की एक और अजीबों गरीबों मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने सोशल मीडिया की एक पोस्ट के जरिए पहले महिला को झांसे में लेकर बहन बनाया फिर गिफ्ट भेजने की बात कहकर उससे 20 हजार रुपये ठग लिए…

मामला रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र से का है, जहां गांव की एक महिला ने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक पोस्ट देखी थी. इस पोस्ट में किसी को बहन और किसी को पत्नी बनाने का निमंत्रण दिया गया था. पोस्ट करने वाले ने मोबाइल नंबर भी डाला हुआ था. महिला ने वो पोस्ट पढ़कर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल की. फोन कर महिला ने सामने वाले शख्स को बताया कि उसका कोई भाई नहीं है और वो उसे अपना भाई बनाना चाहती है।

इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी. इसके बाद भाई बने साइबर ठग ने महिला को अपने विश्वास में लेकर कहा कि वो भाई के नाते बहन को तोहफा भेजना चाहता है. हालांकि, महिला ने उस व्यक्ति को तोहफा भेजने से मना कर दिया लेकिन ठीक अगले दिन ठग ने कॉल कर बताया कि कोरियर के जरिए उसने एक तोहफा भेजा था जिसे कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है और उसे छुड़ाने के लिए 20 हजार रुपये देने होंगे।

ठग ने महिला ने कहा कि वो गूगल-पे के जरिए उसे रुपये भेज दें तो पार्सल मिल जाएगा. वो महिला को बाद में रुपये वापस कर देगा. महिला ने उसके झांसे में आकर 20 हजार रुपये ब्याज पर लिए और उसे गूगल-पे कर दिए. इसके बाद ठग ने महिला के व्हाट्सएप पर अगले दिन एक फर्जी पुलिस अधिकारी की वीडियो भेजी और महिला को अलग नंबर से कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया।

उसने कहा कि जिसे उसने अपना भाई बनाया था वो उनकी गिरफ्त में है और इसलिए महिला के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन अगर वो कार्रवाई से बचना चाहती है तो 25 हजार रुपये गूगल-पे कर दे. अगर ऐसा नहीं किया तो पुलिस उसके बच्चों को भी उठा लेगी. ये सुनकर महिला डर गई. उसने अपने किसी परिचित को मामले की जानकारी दी. परिचित ने महिला को बताया कि वो साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है, जिसके बाद महिला के परिचित ने भगवानपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस अब मामले की छानबीन में जुटी है।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि साइबर ठगों से लोगों को जागरुक होने की जरूरत है. सोशल साइटों पर किसी भी भ्रामक पोस्ट और अनजान कॉल से लोगों को बचना चाहिए।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share