Breaking News

रुद्रपुर” के साइबर ठग ने विदेशी महिला से की 1700 यूरो की ठगी, इस तरह बनी विदेशी महिला ठग का शिकार…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में घात लगाए बैठे साइबर ठग अब विदेशी लोगों को भी ठग रहे हैं, बता दें की एक मामला सामने आया है जहां रुद्रपुर के साइबर ठग ने विदेशी महिला को चुना लगा दिया…

जानकारी के अनुसार बेल न्यू कोर्ट फ्रैकफील्ड,डगलस कॉर्क(आयरलैंड) निवासी गिलियन ओ महोनी साक्षी ने विदेशी दूतावास को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि 14 जून 2023 को 087 नंबर से टेलीफोन कॉल आती है। कॉलर ने बताया कि आपका रिवोल्ट खाता हैक हो गया है और भारत में खाते से बड़े पैमाने पर खरीदारी की गई है। जिससे बचने के लिए रस्टडेस्क नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद खाते से निकली धनराशि वापस हो जाएं गी। विदेशी मूल के पीड़िता का कहना था कि वह एक सप्ताह के लिए पुर्तगाल गई था। शायद वही उसके एटीएम कार्ड को कॉपी कर लिया। कॉलर की बातों में आकर उसने गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर लिया। बताया कि कॉलर ने अपना नाम डेविड केनी बताया,जबकि भारतीय व्यक्ति ऐसा नाम कभी नहीं रखते है। 30 मिनट हुई बातचीत के बाद उसे जब लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी का खेल खेला जा चुका है और कॉलर एक युवती लग रही है। बताया कि जब पीड़िता ने अपने खाते की जांच करवाई,तो पता चला कि आठ बार लेनदेन के जरिए उसके टीएसबी खाते से 1 700 यूरो निकाले गए है। जो भारतीय मुद्रा में 1.53लाख रुपये होते है। साइबर ठगी होने के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत विदेश दूतावास और भारतीय दूतावास को दी। मामले की प्रारंभिक जांच सीबीआई को दी गई। सीबीआई ने जब ठगी प्रकरण की पड़ताल की,तो पता चला कि विदेशी मूल की महिला से साइबर ठगी को अंजाम देने वाला रुद्रपुर का रहने वाला है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Rajeev Chawla


Share