Breaking News

भाजपा कार्यकर्ताओं में मतदाता सूची के पुनः अवलोकन की करी मांग 

Share

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून को ज्ञापन भेज मतदाता सूची में हुई अनियमिताओ को दूर करने हेतु मतदाता सूची के पुन: अवलोकन की मांग करी। भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि विगत 19 अप्रैल को हुए मतदान में अधिकतम मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज न होने के कारण वह निर्वाचन में प्रतिभाग नहीं कर पाए हैं।

जबकि उनके द्वारा पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में मतदान किया गया था परंतु वर्तमान में हुए चुनाव में सूची में नाम न होने के कारण वह मतदान नहीं कर सके हैं। जिस कारण क्षेत्र में निर्वाचन का प्रतिशत भी प्रभावित हुआ है। जिसको दुरुस्त करने हेतु मतदाता सूची का पुनः अवलोकन किया जाना अति आवश्यक है। इस दौरान मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत के साथ हिमांशु बिष्ट, रमेश जोशी, दीवान सिंह, देवेंद्र भट्ट आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा 


Share