Breaking News

“आदर्श कॉलोनी घासमंडी में आबकारी ने मारा छापा”, बीजेपी नेता के भाई के होटल से बरामद शराब, बीजेपी नेता का भतीजा हुआ गिरफ्तार

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान को लेकर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी आदर्श कॉलोनी घास में आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि स्थानीय विधायक के करीबी माने जाने वा ले के होटल में बैठकर युवक शराब की बिक्री कर रहा था। टीम ने शराब बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चले कि प्रशासन द्वारा तीन दिन तक शराब की दुकानें और बिक्री नहीं होने का आदेश जारी किया था। बावजूद इसके मतदान के दौरान शराब की बिक्री करने की सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक महेंद्र बिष्ट आदर्श कॉलोनी घासमंडी पहुंचे और बीजेपी नेता के भाई के होटल में दबिश दी। जहां एक युवक श राब बेच रहा था। इसके अलावा वार्ड में स्थित खोखे से भी टीम ने 48 क्वाटर शराब बरामद की। टीम ने रेस्टारेट संचालक के भतीजे को गिरफ्तार कर आबकारी कार्यालय ले आई।


Share