ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी द्वारा मौजूदा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट पर पूरी सांसद निधि खर्च नही किए जाने संबंधी विज्ञापन में गलत तथ्य प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर से प्रकाश जोशी की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है, बता दें की अजय भट्ट ने जनता के बीच झूठ बोलकर उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है।