Breaking News

विपक्ष पर जमकर बरसे CM पुष्कर सिंह धामी.. बोले:- “इंडिया गठबंधन के आधे नेता जेल, आधे बेल पर, पीएम मोदी ने बंद की लूटेरों की दुकान..”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख बहुत ही नजदीक है, पक्ष और विपक्ष दोनों की ही ताबड़तोड़ रेलियां, जनसभा चल रही है, स्टार प्रचारकों की जनसभा भी एक के बाद एक हो रही है, इसी बीच हरिद्वार जिले के लक्सर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी विपक्ष पर जमकर बरसे…

बता दें की हरिद्वार के लक्सर के सुल्तानपुर कस्बे में आयोजित चुनावी जनसभा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिये 400 पार के नारे को सिद्ध करना है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आधुनिक भारत के साथ आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ नागरिकों को अपना परिवार मानकर अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर निरंतर कार्य कर रहे हैं. 10 सालों में हर पल हर क्षण देशवासियों को समर्पित किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा विपक्षी दलों ने एक जुट होकर गठबंधन तो बना लिया, लेकिन यह गठबंधन ठगबंधन निकला. जिसके चलते ठगबंधन के यह नेता भ्रष्टाचार व घोटालों में फंसकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं. इन दिनों ठगबंधन के नेता या तो जेल में या फिर बेल में हैं. उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन जहां जेल में हैं. सोनिया गांधी व राहुल गांधी समेत अन्य बेल पर हैं. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार व घोटालों में लिप्त नेता देश को जितना लूट सकते थे लूट लिया, अब मोदी सरकार ने उनकी दुकानों पर ताले लगा दिए हैं, सीएम धामी ने कहा कांग्रेस के काले कारनामों की लिस्ट बहुत लंबी है. आज देश में जितनी भी समस्याएं हैं उनके पीछे कांग्रेस है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर एक समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा भाजपा राज्य की पांचो सीटों पर भारी बहुमत के साथ जीत रही है. राज्य की जनता पांचो सीटों पर कमल खिलाने जा रही. हरिद्वार लोक सभा सीट से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को विजयी बनाकर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें, मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा के घोषणा पत्र में हर क्षेत्र के उदय की बात कही गई है. घोषणा पत्र में विकसित भारत का संकल्प लिया गया है. राज्य सरकार ने भी राज्य के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जो उत्तराखंड को बेहतर और श्रेष्ट राज्य बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे. सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड के सख्त कानूनों को बीजेपी के संकल्प पत्र में जगह मिली है।


Share