Breaking News

उधमसिंहनगर” में फर्जी NCERT किताबो के कवर छापने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, “256 कुंटल अवैध , फर्जी NCERT किताबो के कवर्स बरामद”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले से बड़ी खबर आपको बता दें की जिले में फर्जी एनसीईआरटी किताबों के कवर बनाने वाले कंपनी का पर्दाफाश किया है बता दें की एनसीईआरटी नई दिल्ली की टीम और पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा करोड़ों रुपए से अधिक का भारत सरकार के राजस्व हानि होने से बचाया गया है..

एनसीईआरटी नई दिल्ली से आयी टीम

जिसमें आर सेलवराज सीनियर ऑफिसर, हरीश छपरा अंडर सिक्योरिटी अफसर, ओम प्रकाश असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर, अभिषेक जी सम्मिलित है जिनके द्वारा बनवारी पेपर मिल रम्पुरा काशीपुर में पुलिस के साथ संयुक्त रुप से चैंकिग की गयी चैकिंग के दौरान पेपर मिल से अनाधिकृत रुप से एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर बनाया गया कुल 256 कुंतल अवैध पेपर बरामद हुआबरामद अवैध पेपर को तथा होलोग्राम बनाने वाली मैश को एनसीईआरटी की टीम द्वारा नियमानुसार सीज कर सीजर मैमो बनाया गया टीम द्वारा उपरोक्त अवैध कागज के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया जा रहा है जिसके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।


Share