Breaking News

“पाकिस्तान से चुनाव लड़ें राहुल-प्रियंका गांधी’, कांग्रेस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की तीखी टिप्पणी..कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया जिन्ना का घोषणा पत्र….

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम हमेशा से अपनी पार्टी के नेताओ पर बयान को लेकर चर्चा में रहे और कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें निष्कासित भी कर दिया गया, जिसके बाद अब उनका एक और बयान राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर सामने आया है, बीटी दें की कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला करते हुए कहा कि पता नहीं क्या हो गया कांग्रेस को न नीति बची है , न नियत बची है, न नेता बचा है. कृष्णम ने राहुल गांधी पर तीखा तंज करते हुए कहा कि राहुल गांधी को पाकिस्तान को रावलपिंडी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए..”

 

कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें अब पाकिस्तान के रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी की वजह से बर्बाद हो गई है और बार-बार भगवान राम का अपमान कर रही है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है, पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र जिन्ना का मेनिफेस्टो लगता है. उन्होंने कहा, “यह देश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस अब महात्मा गांधी की नहीं रही है.”

जिन्ना का घोषणा पत्र लगता है कांग्रेस का मेनिफेस्टो’

पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, “कांग्रेस का घोषणा पत्र देखकर ऐसा लगता है कि ये महात्मा गांधी की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की कांग्रेस है और यह जो कांग्रेस का घोषणापत्र है, वह मल्लिकार्जुन खरगे का घोषणा पत्र नहीं बल्कि जिन्ना का घोषणापत्र लगता है.” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास अब न नीति बची है, न नीयत बची है और न नेता बचा है।

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 25 गारंटी दीं

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने हाल ही में अपना घोषणा पत्र जारी कर किया था. पार्टी ने इसे नाम न्याय पत्र का नाम दिया है. इस मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने जनता को 25 गारंटी दी हैं. कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है वह सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना करेगी और आरक्षित अधिकतम सीमा बढ़ाकर 50 से प्रतिशत से ज्यादा कर देगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share