Breaking News

“एक बार फिर दहला ताबड़तोड़ फायरिंग से Uttarakhand”, बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने बीजेपी नेता के घर पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; पढ़िए पूरी ख़बर…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- Uttarakhand” से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां bjp नेता के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक सभी बदमाशों ने मुंह पर नकाब लगा रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है…

बता दें की ये मामला धर्मनगरी हरिद्वार के रुड़की का है, जहां बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने उद्योगपति व बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बदमाशों ने मुंह ढक रखा था, इसीलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है. बदमाशों की तरफ से चलाई गई एक गोली घर के गेट पर लगी तो दूसरी बाहर खड़ी कार में लगी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी का घर है. देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर पर धावा बोला. बदमाशों ने घर पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. वारदात देर रात की बताई जा रही है, गोलियों की आवाज सुनकर जब घरवाले और आसपास के लोग बाहर आए, तो बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान नहीं हो रही है. क्योंकि तीनों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था. इस घटना के बाद बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की, आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्राथमिक दौर पर पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर देख रही है. वैसे पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच करने की बात कह रही है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

“ये पहली बार नहीं है जब किसी नेता के घर पर गोलियों की बरसात हुई हो इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं..”

(रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना)

Rajeev Chawla


Share