Breaking News

जसपुर चोरी कांड:- शहर में हुई चीफ इंजीनियर के घर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चपरासी ही निकला दिन दहाड़े हुई चोरी का आरोपी…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर” जिले के जसपुर में हुई दिन दहाड़े चीफ इंजीनियर के घर चोरी का आज पुलिस ने खुलासा किया है, बता दें की आरोपियों के पास से 22.5 तोला सोना व 03 लाख 60 हजार रुपए (कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए) बरामद किया गया है, बता दें की जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह चीफ इंजीनियर का चपरासी है। जिसने अपने मालिक के घर को ही शिकार बनाया, ऐसे मामले पहले भी देखें जा चुके हैं जहां कोई परिचित या घर में काम करने वाला व्यक्ति ही आरोपी निकलता है..

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

बता दें की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 06 घंटी से भी कम समय में चोरी का खुलासा किया है, आपको बता दें की बीते 2 अप्रैल को वादी द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक अज्ञात चोर द्वारा 1 अप्रैल की रात्रि में वादी के शुगर मिल नादेही परिसर स्थित सरकारी आवास के बाथरुम के रोशनदान की जाली काटकर वादी के आवास में घुसकर नगदी व जेवरात चुरा ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में दी गयी थी जिस सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में FIR दर्ज की गई थी बता दें की

चोरी के मामले में जल्द खुलासे हेतु एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया ।पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का चारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल के आस पास पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर मुखबिर तैनात किये गये । उक्त आदेश के क्रम में जसपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 घण्टे से भी कम समय में मुखबिर की सूचना पर वादी मुकदमा के आवास में विगत 02 वर्षों से चपरासी का कार्य करने वाले संदिग्ध रोहित कुमार पुत्र छोटे सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नादेही को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गयी तो रोहित कुमार उपरोक्त द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने निशानदेही पर नादेही स्थित अपने घर में रखी रजाई के अन्दर से मुकदमें से सम्बन्धित चोरी का समस्त माल बरामद कराया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जहां आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा…

Rajeev Chawla


Share