Breaking News

“Ujjain Mahakal” महाकाल की नगरी उज्जैन में फूल-प्रसाद बेचने वालों की खुलेआम गुंडागर्दी”, सामान नहीं खरीदने पर “Supreme Court” के वकील और परिवार के साथ मारपीट, फोड़ा सिर; “25 दुकानों पर चला बुलडोजर..”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “महाकाल की पवन नगरी से बेहद शर्मनाक और बड़ा मामला सामने आया है जहां एक दुकानदार ने सुप्रीम कोर्ट के वकील के साथ प्रसाद को लेकर जमकर मारपीट कर दी जिसके बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया, बता दें की ये पहला मामला नहीं है जब धर्मनगरी में ऐसा हुआ है बल्कि ऐसे कई मामले देश के अलग अलग प्राचीन मंदिरों से सामने आ चुके हैं, जहां दुकानदारों द्वारा अपनी मनमानी की जाती है कई बार तो मंदिर के पंडित ही गुंडागर्दी दिखाते हैं..”

आपको बता दें की मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन में कालभैरव मंदिर के का है जहां बीते रविवार को मुंबई से आए सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य और उनके परिवार के साथ फूल-प्रसाद बेचने वालों ने जमकर मारपीट की। मारपीट के पीछे इन दुकानदारों से फूल-प्रसाद ना खरीदा जाना बताया गया। उत्पाती दुकानदारों ने वकील अमरदीप और उनके भाई ऋषिकेश पर लोहे की रॉड से हमलाकर घायल कर दिया, दुकानदारों ने परिवार के नाबालिग किशोर व किशोरियों को भी पीटा, किशोरियों के कपड़े भी फाड़ दिए। एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि आरोपित दुकानदार व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन दिन पूर्व भी महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालु से मारपीट की थी। इसके पहले भी महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं से अभद्रता की शिकायतें मिल चुकी हैं।

अवैध गुमटियों-दुकानों को हटाने की हुई कार्रवाई

उधर, इस घटना के बाद प्रशासन ने दोपहर बाद मंदिर के पास अवैध रूप से लगी गुमटियों व दुकानों को हटाने की कार्रवाई की। जेसीबी से 40 अवैध गुमटियों को हटा दिया गया। कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि इनमें से 27 दुकानें सिंहस्थ क्षेत्र में लगी थीं, दो दुकानें शासकीय भूमि पर थीं और 11 दुकानें अतिक्रमण कर लगा ली गई थीं, स्थानीय पुलिस ने बताया कि वकील अमरदीप अपने और अपने भाई के परिवार के साथ दर्शन करने आए थे। रविवार सुबह भस्म आरती के पश्चात कालभैरव दर्शन करने गए थे। वहां सभी ने प्रसाद खरीदा और दर्शन करने चले गए। अमरदीप के वापस लौटने पर स्थानीय फूल-प्रसाद बेचने वाले दुकानदार विवाद करने लगे कि उन्होंने उन लोगों से फूल-प्रसाद क्यों नहीं लिया। इसके एवज में वह 200 रुपये की मांग करने लगे, अमरदीप व उनके भाई ने रुपये देने से मना किया तो दुकानदारों ने उनके परिवार को घेर लिया और सभी के साथ मारपीट की। स्वजन ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने महिलाओं का बाल खींचकर वाहन से उतारा और बच्चियों से भी मारपीट की।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share