ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- Udham Singh Nagar” में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं उनके आगे प्रशासन का कोई जोर नहीं चल रहा बता दें की जिले में चाकूबाजी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं एक और मामला जिला मुख्यालय रुद्रपुर के सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र ट्रांजिट कैंप से सामने आया है, जहां रंजिश के चलते एक युवक पर 6 युवकों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया जहां उसे अधमरा छोड़कर आरोपी भाग गए…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में छह युवकों ने रंजिश के चलते एक युवक के पेट पर सात बार चाकुओं से वार कर दिया। युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वार्ड नंबर एक विजय लक्ष्मी इन्क्लेव फुलसुंगा ट्रांजिट कैंप निवासी रोहित गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई रजत गुप्ता 26 मार्च की रात नौ बजे अपनी मौसी के घर ठाकुरनगर ट्रांजिट कैंप जा रहा था। ठाकुरनगर में हरदेव मेडिकल के पास भाई को लक्खा, उसके भाई कुनाल उर्फ भाउ, अनमोल, सरपंच निवासी वार्ड नंबर 10 राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप और दो अन्य लोगों ने घेर लिया। आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर भाई पर चाकू से जान लेवा हमला कर किया है। आरोपियों ने सात बार उसके भाई को चाकू मारा था। इससे भाई की सांस की नली और पेट की आंतें कट गई। इस दौरान आरोपियों ने तमंचा दिखाकर धमकाया भी था। कन्हैया गुप्ता, यश गुप्ता, कपिल, मनोज गुप्ता उसके भाई को बचाकर सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। शहर के चार निजी अस्पतालों ने उसके भाई का इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद उसके भाई को राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा में भर्ती कराया गया है, जहां भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।