Breaking News

मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को दे वोट-पुष्पा भट्ट

Share

सितारगंज। भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट कि धर्मपत्नी पुष्पा भट्ट ने श्रीरामलीला कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर बैठक कि व होली के त्यौहार पर कार्यकर्ताओं के सांग होली खेली। उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार है और हम सभी एक साथ एकसूत्र में संगठन का कार्य निरंतर कर रहे हैँ। आज के चुनाव में देश कि जनता देशहित में 400 पार के नारे को साकार करने को उत्सुक है। उन्होंने पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान सांसद निधि के आलावा केंद्र और राज्य सरकार कि भिविन्न योजनाओं को अपने माध्यम से लोकसभा क्षेत्र में जनहित के कार्यों को धरातल पर किया है। 19 अप्रेल को मतदाता अपना अमूल्य मत भाजपा के निशान कमल के फूल पर देकर राष्ट्र निर्माण में मोदी जी देकर उनके नेतृत्व में भारत के लोकतंत्र को मजबूती देंगे।इस मौक़े पर महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना अरोरा मण्डल अध्यक्ष आदेश चौहान,बाल आयोग सदस्य सुमन रॉय,जया जोशी,विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे,लाभार्थी मण्डल संयोजक महेश मित्तल,राकेश त्यागी,सुरेश जैन,बी टी शुक्ला,सुलोचना रावत,लक्ष्मी बिष्ट,धर्मा देवी,रेखा ठाकुर, प्रेमवती यादव, रीता सक्सेना,कलावती,पन्ना देवी, श्रीति विस्वास,दीपा सकलानी, गीता बढकोटी आदि मौजूद थे।

Rajeev Chawla


Share