Police ने एक मुस्लिम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है, दरअसल आपको बता दें की मुकदमे से नाम निकलवाने के नाम पर 15 हजार रुपये की ठगी के मामले में एक मुस्लिम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठगी का यह मामला पूरनपुर देहात के मोहल्ला नूरीनगर निवासी मोहम्मद आशिक ने एसपी के आदेश से दर्ज कराया था…
मोहम्मद आशिक का आरोप है कि मोहल्ला खानकाह निवासी हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी अपने को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदेश अध्यक्ष बताता है। आराेपी ने तीन वर्ष पहले दर्ज एक मुकदमे से नाम निकलवाने के लिए उससे पुलिस के नाम पर 15 हजार रुपये लिए। मुकदमे से नाम नहीं निकला तो उन्होंने रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपी ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में 16 दिसंबर को शिकायत की। आरोप है कि शिकायत का नगर चौकी इंचार्ज ने फर्जी निस्तारण कर दिया। बाद में कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की।
प्रवीण कुमार, प्रभारी निरीक्षक, पूरनपुर ने कहा की आरोपी ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पर्सनल बोर्ड से संबंधित नहीं है। नूर अहमद ने मिलते-जुलते नाम का क्षेत्रीय संगठन बना रखा है, जिसका वह प्रदेश अध्यक्ष बताया जाता है। उसे ठगी मामले में गिरफ्तार किया गया है।