
पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा का अपराधियों पर शिकंजा
लूट की घटना का खुलासा, शातिर लुटेरा अवैध तमंचा व लूट के साथ गिरफ्तार
ऊधमसिंहनगर। पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुई लूट की बड़ी घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। पुलिस ने शातिर लुटेरे इस्लाम को अवैध तमंचे व लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी अभी फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को नरेश कुमार निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके घर में घुसकर तमंचे की नोक पर 87 हजार रुपये नगद, जेवरात और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे। इस मामले में थाना पुलभट्टा में मुकदमा संख्या 11/2026 धारा 309(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इसके अतिरिक्त ग्राम बरी निवासी शिव कुमार पाल उर्फ प्रसव कुमार ने अपनी HF डीलक्स मोटरसाइकिल (UK06BB-0874) चोरी होने की सूचना दी थी, जिस पर मुकदमा संख्या 12/2026 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश में तलाश की गई।
इसी क्रम में 29 जनवरी 2026 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस्लाम पुत्र अहमद हुसैन निवासी ग्राम लोहार नगला, थाना फतेहगंज पश्चिमी, जिला बरेली (उ.प्र.) को अभयपुर तिराहा भोजीपुरा, बरेली से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त इस्लाम ने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई अबरार और साथी शकील के साथ मिलकर 21/22 जनवरी की रात ग्राम बरा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट के बाद तीनों ने ग्राम बरी से एक मोटरसाइकिल भी चोरी की थी। अभियुक्त के हिस्से में 25 हजार रुपये नगद और वीवो कंपनी का मोबाइल फोन आया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बरामदगी
एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस
वीवो कंपनी का मोबाइल फोन
नीले-ग्रे रंग का पिट्ठू बैग (घटना में प्रयुक्त)
₹26,500 नगद
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2), 3(5) BNS व 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।
वांछित अभियुक्त
1. अबरार पुत्र अहमद हुसैन
2. शकील पुत्र हसीन मियां
(दोनों निवासी ग्राम लोहार नगला, थाना फतेहगंज पश्चिमी, जिला बरेली)
पुलिस के अनुसार फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
थाना पुलभट्टा, दिनेशपुर, पंतनगर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली।
