Uttarakhand” में हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं आपको बता दें की धर्मनगरी हरिद्वार से सामने आया है, जहां एक युवक की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वह नशेड़ी था और उसके मुंह से बदबू आ रही थी….
आपको बता दें की हरिद्वार के रेलवे स्टेशन कैंपस में 25 वर्षीय युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या की गई थी. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से जीआरपी ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए सिरफिरे आरोपी को दबोचा था. वहीं एसपी जीआरपी सरिता डोभाल की मानें तो आरोपी यदि जल्द पकड़ में नहीं आता तो कई घटनाओं को अंजाम दे सकता था. उन्होंने कहा कि आरोपी की प्रवृति को देखकर इस बात को बल मिलता है।
बताया कि तीस वर्षीय आरोपी का नाम घनश्याम पुत्र स्वर्गीय छत्तर सिंह निवासी ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथुरा यूपी है. आरोपी साइको बताया जा रहा है, जिसने पूछताछ में कबूला कि शराब के नशे में धुत रहे मृतक युवक के मुंह से बदबू आ रही थी, इसलिए उसने उसे मार डाला. हत्या का कबूलनामा सुनकर एक बार पुलिस भी सन्न रह गई. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सात मार्च को रेलवे स्टेशन कैंपस में गेट नंबर तीन के पास एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था।
उसके सिर पर गहरा घाव था. शीशे की तरह साफ था कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई थी. हत्याकांड को अंजाम देने में किसी भारी भरकम वस्तु का इस्तेमाल किया गया था. एसपी सरिता डोभाल के निर्देश पर एसओ जीआरपी अनुज सिंह की अगुवाई में एक टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, उसके बाद भी राह आसान नहीं थी. पहनावे के आधार पर जीआरपी ने खाक छानी. जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही. घटना का खुलासा करते हुए जीआरपी पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि घटना के बाद टीमें गठित की गई. वहीं एसओजी जीआरपी इंचार्ज की टीम को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया गया.
समस्त टीमों द्वारा घटना के संबंध में सूचना एकत्रित की गयी.रेलवे स्टेशन व नगर कोतवाली क्षेत्र व पार्किंग क्षेत्र में लगे लगभग 200 से भी ज्यादा कैमरों को खंगाला गया. जिस क्रम में रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर लगे एक रोटेटिंग कैमरे में घटना का दूर से होना संज्ञान में आया. जिसके बाद कैमरा स्पेशलिस्ट की मदद से फुटेज को क्लीन कर देखा गया, जिसमें एक व्यक्ति सफेद कुर्ते,काली पैंट व सिर पर टोपी पहने हमला करता दिखाई दिया. मुखबिर की सूचना पर घनश्याम (30) निवासी ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथुरा यूपी को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में प्रयुक्त कंक्रीट पत्थर का टुकडा बरामद किया गया।