Breaking News

SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में रुद्रपुर पुलिस की बड़ी सफलता” लोहरी की रात हुई हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Share

SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में रुद्रपुर पुलिस की बड़ी सफलता

लोहरी की रात हुई हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

ख़बर पड़ताल। ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र में लोहरी की रात हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम ने त्वरित विवेचना और सटीक सूचना तंत्र के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है।

दिनांक 16 जनवरी 2026 को थाना रुद्रपुर क्षेत्र के फाजिलपुर मैहरोला स्थित गिल रिसोर्ट, रामपुर रोड के पास एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू की।

पत्थर से सिर कुचलकर की गई थी हत्या

शव की शिनाख्त मलखान सिंह पुत्र स्वर्गीय भीम सैन, निवासी वार्ड संख्या 25, प्रीत विहार, थाना रुद्रपुर, उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में ही यह स्पष्ट हो गया था कि मृतक की हत्या बेहद निर्ममता से पत्थर से सिर कुचलकर की गई है।

पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया तथा घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए। मृतक की पत्नी कोशल्या देवी, निवासी रम्पुरा वार्ड संख्या 22, थाना रुद्रपुर, की तहरीर पर एफआईआर संख्या 24/2026, धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दिनांक 17 जनवरी 2026 को मुकदमा दर्ज किया गया।

मुखबिर की सूचना पर दबिश, दो आरोपी गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर वीरपाल और अमित नामक युवकों की संदिग्ध भूमिका सामने आई। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रीत विहार शनि मंदिर के पास, रम्पुरा से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

अमित कोली उर्फ अमिताभ पुत्र स्वर्गीय कुन्दन लाल, निवासी वार्ड संख्या 22, रम्पुरा, थाना रुद्रपुर, उम्र लगभग 31 वर्ष

वीरपाल पुत्र नानकराम, निवासी वार्ड संख्या 22, रम्पुरा, गुरुद्वारा रोड, रुद्रपुर, उम्र लगभग 20 वर्ष

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल संख्या UK-06AY-9907 को भी बरामद कर लिया है। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 239 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।

नशे में हुआ विवाद बना हत्या की वजह

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि लोहरी के दिन शराब व नशे के दौरान आपसी विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर अभियुक्त वीरपाल ने मृतक मलखान सिंह के साथ मारपीट की और डंडे व पत्थर से सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार होकर अपने-अपने घर चले गए थे।

पुलिस की तत्परता से सुलझा मामला

इस हत्याकांड के खुलासे से एक बार फिर रुद्रपुर पुलिस की कार्यशैली और सक्रियता सामने आई है। SSP मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया है। पुलिस अब आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

Rajeev Chawla


Share