Breaking News

अधिवक्ता एसोसिएशन रुद्रपुर ने उठाई उप-निबंधक कार्यालय को ए.आई.जी. भवन में पुनः स्थापित करने की मांग” सौपा ज्ञापन।

Share

अधिवक्ता एसोसिएशन रुद्रपुर ने उठाई उप-निबंधक कार्यालय को ए.आई.जी. भवन में पुनः स्थापित करने की मांग” सौपा ज्ञापन।

रुद्रपुर। अधिवक्ता एसोसिएशन रुद्रपुर ने उप-निबंधक/सब-रजिस्ट्रार कार्यालय रुद्रपुर को पुनः ए.आई.जी. स्टाम्प कार्यालय ऊधम सिंह नगर के भवन में स्थापित कर संचालित कराने की मांग उठाई है। इस संबंध में अधिवक्ता एसोसिएशन रुद्रपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में अवगत कराया गया कि उप-निबंधक कार्यालय का स्थायी संचालन पूर्व में ए.आई.जी. कार्यालय भवन में किया जा रहा था, लेकिन शासन द्वारा भवन की मरम्मत एवं आधुनिकीकरण के कारण जुलाई 2024 से कार्यालय को अस्थायी रूप से किच्छा बाईपास मार्ग स्थित एक जर्जर भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।

अधिवक्ता एसोसिएशन का कहना है कि वर्तमान भवन में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे पक्षकारों, दस्तावेज लेखकों एवं अधिवक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कार्यालय कार्यों के निष्पादन में भी दिक्कतें आ रही हैं।

अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी से मांग की कि जनहित को देखते हुए उप-निबंधक कार्यालय रुद्रपुर को शीघ्र ही ए.आई.जी. कार्यालय भवन में पुनः स्थापित कर नियमित रूप से संचालित कराया जाए, ताकि आम जनता और अधिवक्ताओं को राहत मिल सके।

इस दौरान ज्ञापन देने वालो में सचिव मनीष मित्तल, उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह, संरक्षक राजीव सक्सेना, प्रमोद मित्तल, अशोक चंद, सावेज अहमद, जसपाल सिंह, रोहित राठौर, शुभम तिवारी, अरुण जुनेजा, अशोक सागर, जगदीश सागर, शुभम पाल, ओम प्रकाश और नरेंद्र बिष्ट सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।

Rajeev Chawla


Share