Breaking News

एक्शन में आयुक्त: निगम की संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले विभागों पर होगी एफआईआर

Share

एक्शन में आयुक्त: निगम की संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले विभागों पर होगी एफआईआर

ख़बर पड़ताल। नगर निगम की प्रभारी मुख्य नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डेय अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। मंगलवार को हुई नगर निगम बोर्ड बैठक में उन्होंने जिले के सभी संबंधित विभागों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम की किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया गया तो उनके खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी।

बैठक के दौरान प्रभारी एमएनए ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जिले के कुछ विभाग विभिन्न इलाकों में काम करते समय नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि भविष्य में किसी भी तरह की क्षति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिप्रा जोशी पाण्डेय ने कहा कि नगर निगम की संपत्ति जनता के पैसे से बनाई जाती है और इसकी सुरक्षा सभी विभागों की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई विभाग या अधिकारी लापरवाही बरतता है और निगम को नुकसान पहुँचता है, तो वह कानूनी कार्रवाई करने में बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगी।

प्रभारी एमएनए के इस सख्त रुख के बाद नगर निगम के अधिकारियों और विभागों में हलचल तेज हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि अब शहर में विकास कार्यों के दौरान नगर निगम की संपत्तियों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

Rajeev Chawla


Share