Breaking News

टेरर मॉड्यूल केस में नई कड़ी, कानपुर से मेडिकल छात्र डॉ. मोहम्मद आरिफ हिरासत में

Share

टेरर मॉड्यूल केस में नई कड़ी, कानपुर से मेडिकल छात्र डॉ. मोहम्मद आरिफ हिरासत में

ख़बर पड़ताल ब्यूरो। एटीएस (Anti-Terrorist Squad) ने फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल केस और दिल्ली रेड फोर्ट कार ब्लास्ट केस की जांच के दौरान एक और अहम गिरफ्तारी की दिशा में कदम बढ़ाया है। कानपुर के कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले मेडिकल छात्र डॉ. मोहम्मद आरिफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, डॉ. आरिफ का नाम हाल ही में गिरफ्तार डॉ. शाहीन सईद के कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स की जांच के दौरान सामने आया। शाहीन सईद को 9 नवंबर को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। वह पुलवामा के रहने वाले डॉ. मुजम्मिल गनई की गर्लफ्रेंड बताई जा रही हैं, जो इसी मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

जांच एजेंसियों को शक है कि शाहीन सईद जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग जमात-उल-मोमिनात की इंडिया हेड है और उसने देश के कई हिस्सों में एक्टिव मॉड्यूल तैयार किए हैं।

एटीएस टीम ने आरिफ के हॉस्टल और लैब की भी तलाशी ली है। फिलहाल उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और सोशल मीडिया अकाउंट्स की फोरेंसिक जांच की जा रही है। एजेंसियों को आशंका है कि शाहीन और आरिफ के बीच संवेदनशील सूचनाओं का आदान-प्रदान हुआ हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क के उत्तर भारत में फैले कनेक्शन खंगालने में जुटी हैं।

Rajeev Chawla


Share