STF की बड़ी कार्यवाही: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर से 7 किलो अफीम के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। कुमाऊं यूनिट एसटीएफ और थाना पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर से 7 किलो अफीम बरामद की गई। इस दौरान दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह अब तक की अफीम की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान चमन प्रकाश पुत्र पूरन लाल निवासी बरेली (उ.प्र.) और महावीर पुत्र रामचन्द्र निवासी बदायूँ (उ.प्र.) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन पर उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। आरोपी हाल ही में जिला कारागार बरेली से जमानत पर छूटकर आए थे।
खपत रुद्रपुर में होनी थी
एसटीएफ के अनुसार, आरोपी मोटरसाइकिल (UP25DH 8395) के जरिए अफीम लेकर उत्तराखंड आ रहे थे। इस खेप की खपत रुद्रपुर में की जानी थी। टीम ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में जाल बिछाकर दोनों को दबोच लिया।
बड़ा नेटवर्क ध्वस्त
एसटीएफ ने बताया कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के कई जिलों में अफीम सप्लाई करते थे और यहां ऊंचे दामों पर बेचते थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में अन्य ड्रग पैडलरों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की रही अहम भूमिका
एसटीएफ की इस बड़ी कार्रवाई में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की विशेष भूमिका रही।
बरामदगी का विवरण
- 07.042 किलोग्राम अफीम
- मोटरसाइकिल संख्या UP25DH 8395
एसटीएफ टीम – निरीक्षक एम.पी. सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक के.जी. मठपाल, अ.उ.निरीक्षक प्रकाश भगत, हे.का. जगपाल सिंह, हे.का. गोविंद बिष्ट, हे.का. रविंद्र बिष्ट, हे.का. रियाज अख्तर, हे.का. दुर्गा सिंह पापड़ा, कानि. मोहित वर्मा और चालक संजय कुमार शामिल रहे।
थाना पुलभट्टा टीम – एसओ प्रदीप मिश्रा, उ.नि. दिनेश चन्द्र भट्ट, अ.उ.नि. प्रताप सुयाल, कानि. महेन्द्र सिंह और चालक दीप लोहनी शामिल रहे।