रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान बवाल प्रकरण में मुकदमा दर्ज।
पढ़िए किन-किन पर दर्ज हुई एफआईआर।
रुद्रपुर। डिग्री कॉलेज रुद्रपुर में छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान बुधवार को माहौल अचानक बिगड़ गया। नामांकन के बाद प्रत्याशियों के समर्थक मुख्य गेट के बाहर एकत्र हो गए। देखते ही देखते दोनों गुटों के समर्थकों में भिड़ंत शुरू हो गई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ में शामिल कुछ बाहरी लोगों ने एक-दूसरे पर असलाह निकालकर फायरिंग कर दी। जस्सी कचूरा निवासी अर्जुनपुर और सतपाल लाहौरिया निवासी लालपुर पर आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाईं। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। नेशनल हाईवे पर लगी भीड़ और जाम के कारण एंबुलेंस, स्कूल बसें, रोडवेज बसें समेत आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुईं।
पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी जाम और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि आरोपी जस्सी कचूरा, मनप्रीत उर्फ गोपी, अभय सक्सेना उर्फ चाइना, दानिश, गगन रतनपुरिया, चेतन मांगड़, अमृत चीमा, विक्रम, जानी भाटिया, प्रिंस शर्मा, सतपाल लाहौरिया उर्फ पिंदर, हेमंत उर्फ नोनू मिश्रा, रवि रावत, आकाश यादव, आशीष यादव सहित कई अज्ञात लोग घटनास्थल पर मौजूद थे।
घटनास्थल से दो काली महिंद्रा थार गाड़ियां (UK06BF0307 और UK06BK7273) बरामद की गईं, जिनका इस्तेमाल आरोपियों द्वारा किया गया बताया जा रहा है। पूछताछ में सामने आया कि बवाल करने वाले ज्यादातर लोग कॉलेज के छात्र नहीं, बल्कि बाहरी बदमाश थे, जो चुनाव को बिगाड़ने और हिंसा फैलाने की नीयत से पहुंचे थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर मारपीट, फायरिंग, दंगा करने, हाईवे बाधित करने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है।