द्रोण कॉलेज की फ्रेशर पार्टी बनी जंग का मैदान” सड़क पर छात्रों में चले- लाठी- डंडे
अर्जुन कुमार/ ख़बर पड़ताल
ख़बर पड़ताल:- उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है…
दिनेशपुर के प्रतिष्ठित ड्रोन कॉलेज की फ्रेशर पार्टी मारपीट का अखाड़ा बन गई।
डीजे की धुन पर झूमते-झूमते छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते कॉलेज का माहौल जंग का मैदान बन गया।
लाठी-डंडे चले, बेल्ट चले, यहां तक कि पिस्टल निकलने की भी चर्चा रही।
आपको दिखाते हैं ये चौंकाने वाली तस्वीरें…
ये तस्वीरें दिनेशपुर के द्रोण कॉलेज की हैं, जहां फ्रेशर पार्टी के दौरान माहौल अचानक बेकाबू हो गया।
पार्टी में शामिल छात्र पहले डांस फ्लोर पर नाच रहे थे… लेकिन कुछ ही देर बाद दो गुट आमने-सामने आ गए।
शुरुआत में कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई।
गेट के बाहर निकले छात्रों ने बेल्ट और डंडों से एक-दूसरे पर हमला बोला।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि पिस्टल निकालने तक की नौबत आ गई थी।
हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है लेकिन घटना ने छात्रों और अभिभावकों दोनों को डरा दिया है।
हंगामे की खबर मिलते ही दिनेशपुर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों गुटों को अलग किया और स्थिति पर काबू पाया।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और फुटेज व मोबाइल क्लिपिंग के आधार पर छात्रों की पहचान की जा रही है।
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं संस्थान की छवि को खराब करती हैं और इसमें शामिल छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ाई और करियर बनाने के लिए बनाए गए कॉलेज जब जंग का मैदान बन जाते हैं, तो ये केवल कानून-व्यवस्था का ही नहीं बल्कि समाज और शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करते हैं।
डीजे की धुन पर नाचते-नाचते हिंसा पर उतरे इन छात्रों की करतूत ने न सिर्फ उनकी पढ़ाई पर बल्कि उनके भविष्य पर भी बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है।
अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है और कॉलेज प्रशासन दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।