ट्रांसपोर्टर जैन से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, राइस मिलर्स ब्रदर्स बलराम-अशोक पर गोली मारने का आरोप
रुद्रपुर:- शहर में ट्रांसपोर्टर और राइस मिलर्स के बीच विवाद गंभीर रूप लेता जा रहा है। ट्रांसपोर्टर अशोक जैन ने आरोप लगाया है कि राइस मिलर्स अग्रवाल बंधुओं ने गुंडई के दम पर उनसे दो करोड़ की फिरौती मांगी है। इतना ही नहीं, कार्यालय पर कब्जा करने और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
अशोक जैन शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र सौंपा। उनका कहना है कि 19 अगस्त को दो युवक उनके दफ्तर आए और गोली मारने की धमकी देते हुए दो करोड़ की रंगदारी मांगी। इसके बाद 26 अगस्त को राइस मिलर बलराम अग्रवाल अपने भाई व करीब 20 साथियों के साथ दोबारा पहुंचे और कार्यालय पर कब्जा कर लिया। आरोप है कि उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर रकम नहीं दी गई तो पूरे परिवार को गोली से उड़ा देंगे और दफ्तर पर कब्जा भी नहीं छोड़ेंगे।
राइस मिलर्स का पलटवार
दूसरी ओर, राइस मिलर्स बलराम अग्रवाल ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टर अशोक जैन पर ही करोड़ों रुपये की उधारी बाकी है। उनका कहना है कि जैन ने बेबसी दिखाकर शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों और किसानों से लगभग 6 करोड़ रुपये उधार लिए, लेकिन रकम वापस नहीं की। इसके अलावा भी उनके ऊपर करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक की उधारी शहर में बाकी है।
बलराम अग्रवाल का आरोप है कि ट्रांसपोर्टर बेवजह फिरौती का भ्रामक प्रचार कर रहा है ताकि करोड़ों रुपये की उधारी चुकाने से बच सके और लेनदारों को भयभीत कर सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में शहर के व्यापारी और किसान मिलकर एसएसपी को ज्ञापन देंगे।
👉 यह मामला फिलहाल पुलिस जांच के दायरे में है और दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप से शहर का कारोबारी माहौल गरमाया हुआ है।