एसएसपी मणिकान्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व में बड़ी सफलता
साइबर ठगी का मास्टरमाइंड और 25,000 का इनामी अपराधी रोहित सोनी गिरफ्तार
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व और पुलिस टीम की सतर्कता का बड़ा असर देखने को मिला है। पुलिस ने म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल कर करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड और 25,000 रुपये के इनामी अपराधी रोहित सोनी (25 वर्ष) पुत्र सुनील सोनी निवासी इन्द्रा नगर थाटीपुर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को बुधवार 27 अगस्त की शाम करीब 4:50 बजे कोर्ट के पास रुद्रपुर-नैनीताल रोड से दबोचा। आरोपी पर मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
मामला कैसे खुला
दरअसल 19 मई 2025 को वादी हरबंस लाल निवासी रुद्रपुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि उनके एसबीआई रुद्रपुर शाखा खाते से 13 मई को 5,000 और 19 मई को 49,999 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी से निकाल लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर संख्या 254/2025 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
जांच में सामने आया कि यह एक संगठित साइबर गैंग है, जो अलग-अलग राज्यों में म्यूल अकाउंट के जरिए पैसों की हेराफेरी कर रहा है।
पहले भी कई गिरफ्तारियां
इस साइबर ठगी गैंग के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड, 13 चेकबुक, 21 भरे हुए चेक, 4 पासबुक, 2 क्यूआर स्कैनर, एयरटेल डोंगल, डायरी, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए गए थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनोज सैनी, अजय सैनी, सत्यपाल सिंह, पुष्पेंद्र उर्फ पोरस, विशुराज, रितिक और शेरु सिंह शामिल हैं।
फरार आरोपी और दबिश
गिरोह के अन्य फरार आरोपी रोहित कुमार और बसंत की तलाश में पुलिस लगातार विभिन्न राज्यों में दबिश दे रही थी। इसी दौरान फरार मास्टरमाइंड रोहित सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यायालय से वारंट, SSP ने किया था इनाम घोषित
फरार चल रहे रोहित सोनी पर न्यायालय ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था और एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। आखिरकार पुलिस टीम ने उसे दबोचने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तार आरोपी
- रोहित सोनी पुत्र सुनील सोनी निवासी इन्द्रा नगर थाटीपुर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश), उम्र – 25 वर्ष
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी
- मनोज सैनी पुत्र बाल किशन, निवासी पक्का कोट काशीपुर
- अजय सैनी पुत्र ओमप्रकाश सिंह, निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर
- सत्यपाल सिंह पुत्र सौर सिंह, निवासी मुरादाबाद (उ.प्र.)
- पुष्पेंद्र उर्फ पोरस पुत्र हरिओम, निवासी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद (उ.प्र.)
- विशुराज मोर्या पुत्र करन सिंह, निवासी बिजनौर (उ.प्र.)
- रितिक पुत्र राकेश सोलंकी, निवासी आगरा (उ.प्र.)
- शेरु सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह, निवासी ग्वालियर (म.प्र.)
👉 यह गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिसने न सिर्फ पीड़ित को न्याय दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाया है, बल्कि प्रदेश में साइबर अपराधियों के नेटवर्क को भी बड़ा झटका दिया है।