Breaking News

कसीनो की लत ने बिगाड़ा युवाओं का भविष्य – करोड़ों के कर्ज़ में फंसकर कर रहे आत्महत्या” रुद्रपुर के ग्रीन पार्क से रैकेट संचालित।

Share

कसीनो की लत ने बिगाड़ा युवाओं का भविष्य – करोड़ों के कर्ज़ में फंसकर कर रहे आत्महत्या” रुद्रपुर के ग्रीन पार्क से रैकेट संचालित।

राजीव चावला/ एडिटर

ख़बर पड़ताल:- उधम सिंह नगर जनपद में लगातार आत्महत्या की घटनाओं के पीछे एक खौफनाक सच्चाई सामने आ रही है। करोड़ों के कर्ज़ और कसीनो की लत युवाओं और व्यापारियों के बेटों को मौत की राह पर धकेल रही है।

रुद्रपुर के मॉडल कॉलोनी से ग्रीन पार्क में शिफ्ट हुआ एक युवक शहर के कई व्यापारियों और युवाओं को बर्बादी की राह पर ले जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह युवक पहले युवाओं को फ्री में गोवा की यात्रा करवाता है और वहां उन्हें कसीनो की चकाचौंध दिखाकर जुआ खेलने की लत लगाता है।

पहले तो युवाओं को मामूली रकम दी जाती है, लेकिन जब वे हारने लगते हैं तो 10 से 20 फ़ीसदी ब्याज पर कर्ज़ देकर उन्हें और गहराई में धकेला जाता है। लाखों से शुरू होकर यह रकम देखते ही देखते करोड़ों तक पहुंच जाती है। जब युवा इस कर्ज़ के दलदल से निकलने में असमर्थ हो जाते हैं, तो आत्महत्या का रास्ता चुन लेते हैं।

बताया जा रहा है कि पहले मॉडल कॉलोनी और अब ग्रीन पार्क निवासी युवक का नेटवर्क वर्षों से रुद्रपुर में सक्रिय है। उसका मकसद सिर्फ मोटा मुनाफा कमाना है, चाहे इसके लिए किसी की जिंदगी क्यों न दांव पर लग जाए। अब तक कई युवाओं और व्यस्त व्यापारियों की जानें इसी दलदल में बर्बाद हो चुकी हैं।

कसीनो की यह काली दुनिया अब रुद्रपुर जैसे शांत शहर में भी अपने पांव पसार रही है। सवाल यह है कि कब तक युवा इसकी चकाचौंध में फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद करते रहेंगे और कब तक ऐसे लोग खुलेआम लोगों को मौत की ओर धकेलते रहेंगे।

Rajeev Chawla


Share