Breaking News

जनप्रतिनिधि का आश्वासन – जनता की भावनाओं से खिलवाड़, ज्येष्ठ प्रमुख का थमाया गया लॉलीपॉप – बूरानगर बीडीसी का भरा गया पर्चा

Share

जनप्रतिनिधि का आश्वासन
– जनता की भावनाओं से खिलवाड़,
ज्येष्ठ प्रमुख का थमाया गया लॉलीपॉप
– बूरानगर बीडीसी का भरा गया पर्चा।

राजीव चावला/ एडिटर

रूद्रपुर। हमें तो अपने ने लूटा, गैरों में कहां दम था…ये पंक्तियाँ उस धोखे की कहानी बयां करती हैं जो रूद्रपुर क्षेत्र में भाजपा के अंदरूनी सियासी उलटफेर के चलते सामने आई है। भाजपा से बागी चल रहे बजाज पर समर्थकों को ठगने के आरोप लग रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बूरानगर क्षेत्र में बीडीसी पद को लेकर सियासी हलचल तेज है। स्थानीय स्तर पर सैकड़ो समर्थकों को एकत्र कर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में अपनी अपनी का पर्चा भरकर बड़ी उम्मीदें जगाने वाले बजाज ने बूरानगर बीडीसी पद पर अपनी पत्नी के नाम से दूसरा नामांकन पर्चा भरा है।
इस पूरे घटनाक्रम से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि उन्हें आखिरी वक्त तक गुमराह कर रखा गया” क्षेत्र की जनता को यह तक नहीं बताया गया कि उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
बजाज की इस चुप्पी और पलटी के स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और पार्टी हित को सर्वोपरि रखा जाएगा। वहीं, बताया जा रहा है कि असंतुष्ट बजाज को ज्येष्ठ प्रमुख का लॉलीपॉप के रूप में आश्वासन दे दिया गया है ताकि वह शांत रहें।
बूरानगर में बीडीसी सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अब भाजपा के भीतर गुटबाजी और असंतोष खुलकर सामने आ गया है। आने वाले दिनों में यह मामला पार्टी के लिए सिरदर्द बन सकता है।
चर्चा यह भी है कि जल्द ही सांसद भट्ट बजाज को मनाते हैं ये फिर बजाज अपने लोगों की भावनाओं की कद्र करते है। यह आने वाला समय ही बताएंगे।

लेकिन सवाल यह है कि क्या कार्यकर्ताओं का टूटा विश्वास अब दोबारा जुड़ पाएगा?

Rajeev Chawla


Share