Breaking News

निरीक्षण पर निकली डीएम वंदना, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार

Share

निरीक्षण पर निकली डीएम वंदना, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा | नैनीताल

हल्द्वानी। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना बृहस्पतिवार को एक बार फिर निरीक्षण के दौरान एक्शन मोड में नजर आईं। उन्होंने हल्द्वानी शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे निर्माण व सुरक्षात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने सभी विभागों को तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

चौपुला में नहर कवरिंग कार्य पर जताई सख्त नाराज़गी
निरीक्षण के दौरान डीएम वंदना ने चौपुला क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे नहर कवरिंग कार्य की स्थिति देखी। कार्य स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल व्यू कटर्स लगाने, मलबा हटाने और आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई तय मानी जाए।

देवखड़ी नाले की सफाई और चेक डैम कार्य की समीक्षा
देवखड़ी नाले का निरीक्षण करते हुए डीएम ने बताया कि नाले में अभी तक 8 चेक डैम बन चुके हैं और बाकी 5 पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने भारी बारिश के मद्देनज़र दो जेसीबी मशीनों की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए और मानसून बाद क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण का आदेश भी संबंधित एजेंसी UUSDA को दिया।

रकसिया नाले में जलभराव और गंदगी पर नाराज़गी
रकसिया नाले की बदहाल स्थिति देखकर डीएम ने नाराज़गी जताई। उन्होंने लोनिवि को निर्देश दिए कि सभी कम ऊंचाई वाले पुलों की सूची तैयार कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाई जाए। साथ ही नाले में कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त चालानी कार्रवाई के आदेश नगर आयुक्त को दिए गए।

जीजीआईसी में हाईटेक लाइब्रेरी को लेकर दिए दिशा-निर्देश
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में बन रही आधुनिक पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह पुस्तकालय प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए रोल मॉडल बनेगा। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने को कहा। साथ ही विद्यालय परिसर के पुराने भवन हटाकर पार्किंग विकसित करने को भी कहा।

तीनपानी बाईपास और फायर स्टेशन क्षेत्र में धीमी प्रगति पर नाखुशी
तीनपानी बाईपास पर क्रैश बेरियर निर्माण की धीमी रफ्तार पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा। वहीं, फायर स्टेशन के पास सड़क चौड़ीकरण को लेकर भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

गौलापुल और स्टेडियम क्षेत्र में भूस्खलन रोकथाम कार्यों का जायजा
गौलापुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम क्षेत्र में जारी भूस्खलन रोकथाम कार्यों का निरीक्षण करते हुए डीएम वंदना ने कार्य में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और तकनीकी मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि गौला लिंक रोड के पहले चरण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और शीघ्र कार्य शुरू कराया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे कई अधिकारी
निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी डी. नायक, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम राहुल साह सहित सिंचाई विभाग, लोनिवि, ब्रिडकुल, एनएचएआई, यूयूएसडीए आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


अगर आप चाहें तो मैं इसका एक छोटा सोशल मीडिया कैप्शन या थंबनेल टेक्स्ट भी बना सकता हूँ।

Rajeev Chawla


Share