रिपोर्टर – अंकिता मेहरा

नैनीताल की मॉल रोड पर सोमवार रात एक पर्यटक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। 29 वर्षीय युवक को गले में गंभीर चोट आई है और वह बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती है।
मल्लीताल के एक होटल में ठहरा यह पर्यटक अपने दोस्तों संग टहल रहा था, जब चार अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल को मौके पर पहुंचे एक स्थानीय युवक असद ने अपनी बाइक से अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस को घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन से मिली और जांच शुरू कर दी गई है। घायल ने पुलिस को बताया कि हमले से पहले कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी। उसने कोशलेंद्र श्रीवास्तव नामक युवक पर शक जाहिर किया है, जो श्रावस्ती (यूपी) का निवासी है और अपने दोस्तों संग नैनीताल आया था।
फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।