Video” माँ द्वारा नाबालिग से वेश्यावृत्ति कराने के मामले में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग….

ख़बर पड़ताल। भाजपा नेत्री द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी से वेश्यावृत्ति कराए जाने के सनसनीखेज मामले को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने सोमवार को हरिद्वार पहुंचकर इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसके बाद भाजपा विरोधी प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।
देवपुरा चौक पर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के साथ एकत्र हुईं ज्योति रौतेला ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ आरोपी नेत्री को पार्टी से निकालकर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती। यह मामला केवल व्यक्तिगत अपराध नहीं, बल्कि सत्ता संरक्षण में पनप रहे अपराधों का प्रतीक है।
ज्योति रौतेला ने मांग की कि इस गंभीर मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और आरोपी महिला की भाजपा नेताओं के साथ हुई फोन चैट्स को भी सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है ताकि सच्चाई सामने आ सके और यदि किसी बड़े नेता की संलिप्तता है तो वह भी उजागर हो।
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि वे इस मामले को लेकर मंगलवार को राज्यपाल से मिलेंगी और उन्हें ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग करेंगी।
प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहीं और उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।