Breaking News

रूस में दंपति से धोखाधड़ी, जंगल में छोड़ा, पैसे छीने – ओवरसीज सेंटर संचालक पर गंभीर आरोप।

Share

रूस में दंपति से धोखाधड़ी, जंगल में छोड़ा, पैसे छीने – ओवरसीज सेंटर संचालक पर गंभीर आरोप।

ऊधमसिंह नगर। रूस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक दंपति के साथ लाखों की ठगी करने और उन्हें जानलेवा हालात में छोड़ देने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने बाजपुर पुलिस से शिकायत कर ओवरसीज सेंटर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित श्वेता, पत्नी हरजिंदर सिंह, निवासी रामराज रोड ने बताया कि गदरपुर स्थित एक ओवरसीज सेंटर के संचालक ने उन्हें रूस के एक होटल में नौकरी दिलाने का वादा किया था। इसके एवज में पहले ₹60,000 एडवांस लिया गया, फिर ₹7 लाख नकद की मांग पूरी कराई गई।

श्वेता के अनुसार, 26 मई को उन्हें दिल्ली से जयपुर भेजा गया, जहां से कजाकिस्तान के अलमाटी शहर और फिर अस्थाना ले जाया गया। तीन दिन कठिन हालातों में गुजारने के बाद 31 मई को उन्हें रूस के मॉस्को ले जाया गया। लेकिन मॉस्को से लगभग 50 किमी दूर एक सुनसान जंगल में दोनों को भूखे-प्यासे हालात में छोड़ दिया गया।

पीड़िता का आरोप है कि वहां से उनके पास मौजूद ₹40,000 भी लूट लिए गए। किसी तरह जान बचाकर दोनों भारत लौटे और अब उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।

इस मामले में कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने कहा कि फिलहाल इस तरह की कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Rajeev Chawla


Share